कॉल डाइवर्ट (call Divert ) कैसे करते हैं
दोस्तों, मोबाइल रखना आज कल आम बात है आज के समय में आपको हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन आसानी से मिल जायेगा। लेकिन ऐसे में हमारे फ़ोन के अंदर कई बार कुछ ऐसी सेटिंग्स और फीचर्स होते हैं जिनके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं होती है। ऐसा ही एक फीचर है कॉल डाइवर्ट (Call Divert ) या कॉल फॉरवार्डिंग (Call Forwarding ) का, ये फीचर बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है तो किया आप जानते हैं की कॉल डाइवर्ट (call Divert ) या कॉल फॉरवार्डिंग (call Forwarding ) क्या है, इसे कैसे यूज़ करते हैं , मोबाइल में इसका क्या इस्तेमाल होता है। अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की कॉल डाइवर्ट क्या है? ( what is call Divert in Hindi ), कॉल डाइवर्ट कैसे इस्तेमाल करते हैं (how to use it?), how to use call Forwarding, कॉल forwarding कैसे बंद करे --
What is Call Divert and Call Forwarding? How to use it? |
कॉल फॉरवार्डिंग ( Call Forwarding ) या कॉल डाइवर्ट ( Call Divert ) क्या है
कॉल फॉरवार्डिंग ( CallForwarding ) और कॉल डाइवर्ट दोनों का मतलब एक ही है। अगर हम बात करे कॉल डाइवर्ट (call Divert ) करने की तो इसकी मदद से आप अपने पास आये हुये किसी भी तरह के कॉल को दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। इस process को हम कॉल डाइवर्ट या कॉल फॉरवार्डिंग कहते हैं। इसकी मदद से अगर आप का फ़ोन कभी busy जाता है या कभी संपर्क के बाहर यानि ( not Reachable ) आता है तो ऐसे में आप अपने कॉल्स को Directly दूसरे फ़ोन नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप के पास दो फ़ोन हैं और आप चाहते है की एक फ़ोन में आने वाले सारे के सारे कॉल्स आप के दूसरे फ़ोन में आये तो ऐसे में आप कॉल फॉरवार्डिंग ( call Forwarding ) का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने कॉल्स को डाइवर्ट कर सकते हैं। वैसे तो कॉल फॉरवार्डिंग ऑप्शन इस्तेमाल करने के बहुत फायदे हैं , लेकिन यहाँ पर हम आपको इस के कुछ use बताने जा रहे हैं ---
- कॉल फॉरवार्डिंग को आप एक फ़ोन के कॉल्स को दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कॉल फॉरवार्डिंग का use आप तब कर सकते हैं जब आप का फ़ोन बहुत ज्यादा ही बिजी रहता हो ऐसे में आप कॉल फॉरवार्डिंग का इस्तेमाल कर उस फ़ोन पर आने वाले कॉल्स को दूसरे फ़ोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
- अगर आपका फ़ोन संपर्क छेत्र से बाहर हो तो ऐसी स्तिथि में आप कॉल फॉरवार्डिंग का use कर सकते हैं।
कॉल डाइवर्ट (Call Divert ) कैसे करे
1 - फ़ोन में कॉल सेटिंग ऑप्शन open करे
अगर आपको किसी भी नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में कॉल लॉग्स (call logs ) open करना होगा , या फिर आप अपने फ़ोन में चेक करे की आप के फ़ोन में call setting का option कहा है , अगर आप के पास एक normal फ़ोन है तो इसमें आप को फ़ोन setting में जाकर call setting का option खोजना होगा। अगर आप एंड्रॉइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आपको call setting फ़ोन लॉग्स में जाकर setting पर click करके मिल जायगा।
2 - अब call forwarding option पर click करे
कॉल setting open करने के बाद अब आप को यहाँ देखना होगा की call forwarding का option कहा है , अगर आप के पास एक android फ़ोन है तो हो सकता है की आप को call forwarding का option more setting में मिले।
3 - अब call forwarding option पर click करे
जैसे ही आप call forwarding पर click करेंगे इसके बाद अगर आपका android फ़ोन है तो आप को voice call option को select करना है, इसके बाद आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे , तो यहाँ पर आप को अपने हिसाब से किसी एक option को select करना है और उसमे उस नंबर को डालना है जिस नंबर पर आप अपने कॉल्स ट्रांसफर करना चाहते है। और इस तरह आप के फ़ोन में कॉल डाइवर्ट एक्टिवेट (call divert activate) हो जायेगा। निचे हम उन चारो ऑप्शंस की पूरी जानकारी दे रहे -----
Always Forward :- अगर आप चाहते है की आप के फ़ोन पर जितने भी कॉल आये वो सारे के सारे कॉल्स हमेशा के लिए दूसरे नंबर पर divert हो जाये तो ऐसा करने के लिए आपको Always forward के ऊपर क्लिक करना है उसके बाद इसमें आप को वह नंबर डालना है जिसपर आप कॉल्स डाइवर्ट करना चाहते हैं।
Forward when busy :- इस ऑप्शन को एक्टिवेट करने के बाद जब आप का फ़ोन busy होगा उस समय आपके फ़ोन पर आने वाली दूसरी सभी कॉल्स आपके द्वारा दिए गए नंबर पर automaticaly ट्रांसफर हो जायेगी।
Forward when unanswered :- अगर आप इस ऑप्शन को एक्टिवेट करते हैं तो आप का कॉल उस वक्त ट्रांसफर हो जाएगा जब आप किसी कॉल का जवाब नहीं देंगे।
Forward when unreachable :- इस ऑप्शन को एक्टिवेट करने के बाद अगर आपका फ़ोन सम्पर्क छेत्र के बाहर यानि ( Not Reachable ) आता है तो उस वक्त आप के फ़ोन में आने वाली सभी कॉल्स automaticaly जो नंबर आप यहाँ ढालेंगे उस पर ट्रांसफर हो जायेगी।
कॉल डाइवर्ट डिएक्टिवेट ( call divert deactivate ) बंद कैसे करे
अगर कभी भी आपको कॉल डाइवर्ट डिएक्टिवेट (call Divert Deactivate) यानि की बंद करना हो तो इसके लिये आप यही सारे स्टेप्स को फॉलो करें ,और जहाँ जहाँ आपने नंबर डाला है कॉल डाइवर्ट करने के लिए वहाँ से नंबर को डिलीट करदे यानि हटा दे और सेटिंग को सेव करदे , इस तरह आपके फ़ोन पर कॉल डाइवर्ट डिएक्टिवेट यानि बंद हो जायेगा।
ये भी पढ़ें :-
Bitcoin किया है, कैसे काम करता, क्या Bitcoin को कमाया जा सकता है?
No comments:
Post a Comment