New Tech Advice - Technology ki Pury Jankary Hindi me

Technology ki Pury Jankary Hindi me

What is Bitcoin, How it works, How to earn a bitcoin

Bitcoin किया है, कैसे काम करता, क्या Bitcoin को  कमाया  जा सकता है?


Bitcoin किया है, कैसे काम करता, Bitcoin हम कैसे कमा सकते है, ये सब लेकर आप के मन में बहुत सरे सवाल होंगे। Internet की बदौलत आज हम सभी  जिंदगी बहुत आसान होगयी है। internet की मदद से हम सभी प्रकार की जानकारी  हासिल करने से लेकर, ticket booking करना, Online शॉपिंग करना इत्यादि बढ़ी आसानी से कर पा रहे है। आज कल Internet की मदद से Online पैसे कमाना भी मुमकिन हो गया है। बहुत सारे ऐसे तरीके है जिनकी मदद से हम घर बैढे ही Internet से पैसे कमा सकते हैं। उन सभी तरीको में एक तरीका है bitcoin का जिसकी मदद से हम बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आप में से बहुत सारे लोगो ने Bitcoin के बारे में सुना होगा, और जिन्हे Bitcoin के बारे में कुछ नहीं पता है, आज उन्हें इस पोस्ट के जरिये पता चल जाएगा। जी हा दोस्तों आज मै आप को bitcoin किया है, कैसे काम करता है इसके बारे में बताने वाला हूँ। 



What Is Bitcoin In Hindi - Bitcoin किया है?

Bitcoin एक Digital currency है जैसे बाकि currency's होती है, Rupee, Dollar, Yuro इत्यादि, ठीक उसी तरह Bitcoin भी एक Digital currency है। लेकिन ये दूसरी currencyes से बिलकुल अलग है क्यों की Bitcoin को ना हम देख सकते है और ना ही इसे हम बाकि currencies की तरह छू सकते है। Botcoin को हम सिर्फ अपने कंप्यूटर और मोबाइल में किसी online wollet में सेव करके रख सकते है। Bitcoin का अविष्कार Satoshi Nakamoto नामक वियक्ति ने 2009 में किया था। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है की ये एक वियक्ति का नाम है की किसी group का नाम है। Bitcoin दुनिया की पहली Dicentarlize currency है जिसका मतलब है की इस पर किसी भी Bank, किसी भी Authoruty, या किसी भी सरकारी Agency का कोई control नहीं है। यानि इसका कोई भी मालिक नहीं है। ये पूरा का पूरा open source है। 



Bitcoin कैसे काम करता है 

Bitcoin Peer to Peer Network based पर काम करता है, जिसका मतलब है की लोग एक दूसरे के साथ बिना किसी Bank, Cradit Card या फिर किसी कम्पनी के माध्यम से सीधे ही Transection कर सकते है। Bitcoin को ट्रांसेक्शन  इस्तेमाल करने के लिए सबसे तेज और कुशल माना जाता है।  



जैसे बाकि Currencies का इस्तेमाल कर हम Online Transaction करते है तो bank के payment proccess को हमें Follow करना होता है तभी जाकर हम Payment कर पाते हैं और हमारे द्वारा किये गए हर
Transection का हिसाब हमारे Bank Account में मौजूद रहता है जिससे की ये पता लगाया जा सकता है की पैसे कहाँ और कितने खर्च किये गये हैं। लेकिन Bitcoin का तो कोई मालिक नहीं है इसलिए उसके साथ किये गए Transaction का एक Public ledger (कहते ) में Record होकर रहता है। जिसे Bitcoin Blockchain कहते हैं। Blockchain पर Bitcoin के साथ किये गए सभी Transaction की Details Stor रहती है। और यही Blockchain इसका प्रमाण रहता है की Transaction हुआ है की नहीं। 

1 Bitcoin का value कितना है?

1 Bitcoin का value आज के दिन में तक़रीबन $-6534 है अगर इसे Indian Rupee में convert करे तो करीबन RS-484,105 है। इसकी वैल्यू काम या जियादा होती रहती है। अब आप  सोच रहे होंगे की अगर इसका कोई मालिक नहीं है तो इसकी value डिसाइड कौन करता है तो इसकी वैल्यू इसकी demand aur suplay के ऊपर depaind करती है अगर मार्केट में इसकी डिमांड जियादा है तो इसकी Price Increes होगी अगर demand काम है तो Price Decrees होगी। 

किया Bitcoinकमाया जा सकता है ? 

Bitcoin को हम 3 तरीको से कमा सकते हैं। 
1 - पहला तरीका यह है की अगर आप के पास पैसा है तो आप सीधे पैसे देकर Bitcoin खरीद सकते है। और ऐसा भी नहीं है की आप को पूरा एक bitcoin खरीदना पढ़ेगा आप चाहे तो Bitcoin की छोटी यूनिट "Satoshi " भी खरीद सकते हैं। जैसे हमरे भारत के 1 रूपये के 100 पैसे होते है वैसे ही 1 Bitcoin में 10 करोड़ satoshi होते है 

2 - दूसरा तरीका है की अगर आप Online किसी को कोई सामान बेच रहे है और अगर सामने वाले के पास Bitcoin है तो आप उस सामान के बदले Bitcoin ले सकते है। इससे आप का सामान भी बिक  जायेगा और आप के पास Bitcoin आ जायेगा जो आप के Bitcoin Wallet में Save रहेगा। आप चाहे तो बाद में जब Bitcoin की Price बढ़ जाये तो उसे बेच कर जियादा पैसे कमा सकते हैं। 


3 -  तीसरा और मुख्य तरीका है Bitcoin माइनिंग का। लेकिन इसके लिए हमें High Speed Processor वाले Computers की जरुरत पड़ेगी जिनका Hanrdware भी अच्छा होना चाहिए। जब कोई Bitcoin में Transaction करता है तो उस ट्रांसक्शन को Varify किया जाता है। जो उसे varify करते है उन्हें miners कहते हैं। जब कोई Miners किसी Transaction को सबसे पहले Verify करता है तो उसे Reward ( इनाम ) के तौर पर कुछ Bitcoins दिए जाते है। जो की नए Bitcoins  होते है। इसे कोई भी कर सकता है और Bitcoin कमा  सकता है। लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्यों की Bitcoin के Transaction को secure बनाने के लिए Mathmatical Cryptography इस्तेमाल करके एक puzzal बनाया जाता। उस Puzzal को Solve करने लिए बहुत ही High parformanc computers और GPU की जरुरत पढ़ती है। 

जैसे हर देश में Currency को एक साल में छापने की एक सिमा होती है की आप एक साल में इतनी ही Currency छाप सकते है उसी तरह satoshi nakamoto ने Bitcoin की भी एक सिमा तय की तय की है। Market में total 21 Million Bitcoin ही आ सकते है। अभी की बात करे तो market में takriban 13 Million Bitcoin आ चुके हैं हैं। बाकि के Bitcoin Mining के jariye Market में आएंगे। 


Bitcoin Wollet किया है ?


Bitcoin Wollet भी दूसरे Digital Wollet जैसे Paytm UPI इत्यादि की तरह  ही होता है इसमें आप अपने Bitcoin को save रख सकते है। Bitcoin Wollet बहुत से प्रकार के होते हैं , जैसे Desktop Wollet ,Mobile Wollet और Online/Web-best bast Wollet . इन मेसे किसी एक Wollet का इस्तेमाल कर हमें account बनाना होता है। Account बनाने के बाद address के रूप में हमें एक Uniq Id मिलती है। यह Id बैंक Account Number की तरह होती है। इस Id का इस्तेमाल करके आप अपने Bitcoin   को Wollet  रख सकते हैं।  जैसे मान लीजिये आप ने कही से कही Bitcoin कमाया तो उस Bitcoin को अपने Wollet में save करने के लिए के इस ID की जरुरत पड़ेगी। इसके अलावा अगर आप Bitcoin  खरीदते या बेचते है तो आप को Bitcoin Wollet की जरुरत पड़ेगी Bitcoin बेच कर आप के पास जो पैसे आये हैं वो पैसे अपने bank Account इसी Wollet की मदद  ही Transfar कर पाएंगे। 


Bitcoin इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं ?



  • Bitcoin को आप दुनिया में कही भी कभी भी भेज सकते है। 
  • यहाँ पर आपको  Transaction Fee बहुत कम लगती है। 
  • अगर आप Bitcoin में Invest  करना  चाहते हैं तो  कर सकते है इसमें आप को बहुत फायदा हो सकता है। लेकिन इसकी Price कम जियादा होती रहती है। 
  • Bitcoin की Transaction Process पर कोई भी Bank ,Authority या कोई भी सरकारी Agency निगरानी नहीं रख सकते। मतलब अगर आप Bitcoin में कोई Transaction करते हैं तो ये कोई नहीं पता कर पायेगा की आपने कितना और कहा लेन-देन किया है। इसलिए बहुत सारे लोग इसका गलत कामो में इस्तेमाल करते हैं। 
Bitcoin इस्तेमाल  करने के नुकसान  क्या हैं?

Bitcoin को Control करने के लिए कोई bank , Authority ,या कोई Government Agency नहीं है , इसकी वजह से इसके Price में काफी उतर- चढ़ाव होते रहते हैं। ये थोड़ा रिस्की हो  जाता है। 

How to Buy Bitcoin (Bitcoin कैसे खरीदें )

Bitcoin आप कही से भी online खरीद सकते हैं। भारत में Bitcoin खरीदने और बेचने की वैसे तो कई websites है लेकिन इनमे दो websits मुख्य हैं। ये दो websits Zebpay और Unocoin हैं। 

तो दोस्तों ये थी Bitcoin के बारे में पूरी जानकारी , मुछे उम्मीद है की अब आपको  समछ में आगया होगा की Bitcoin क्या है , कैसे काम करता है। अगर अभी भी आप के  मन में Bitcoin या किसी और चीज  के बारे में कोई सवाल या सुछाव है तो आप हमें नीचे comment करके पूछ सकते है। हमें इनका जवाब देते बहुत खुशी होगी। और अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे। Thanks for Reading .......  


No comments:

Post a Comment