New Tech Advice - Technology ki Pury Jankary Hindi me

Technology ki Pury Jankary Hindi me

ऐसा रेलवे ट्रैक आपने कभी नहीं देखा होगा - Video

ऐसा रेलवे ट्रैक आपने कभी नहीं देखा होगा -video

दोस्तों हम सभी लोगों ने बहुत बार ट्रेन में यात्राएं की है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा रेलवे ट्रैक देखा है जिसकी चारो तरफ लोग सब्जियां बेचते हैं जी हां सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन यही सच है जहां इधर भारत में हम लोग ट्रेन आते ही पटरियों से 10-10 फीट दूर हो जाते हैं वही ट्रेन की पटरियों के पास में लोग सब्जियां बेच रहे हैं तो ऐसा कहां हो रहा है आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं |

दोस्तों आप ऊपर दी गई फोटो को जरा ध्यान से देखिए यहां एक सामने 
से ट्रेन आ रही है और इसके चारो तरफ लोग सब्जिया बेच रहे हैं और यहां तक तो इन्होंने फोल्डिंग वाली छावनी भी बना रखी है जब ट्रेन यहां से निकल जाती है तो यह लोग अपनी छावनी दोबारा से सही कर लेते हैं और जब ट्रेन आती है तो यह लोग अपनी छावनी नीचे कर लेते हैं दोस्तों आप लोग सोच रहे होंगे कि ऐसी ट्रेन कहां चलती है तो मैं आपको बता दूं यह ट्रेन थाईलैंड के बैंकॉक शहर में एक मार्केट है माइक लॉक रेलवे 
मार्केट नाम से वहां इस तरह की ट्रेनें चलती हैं |

ट्रेन कैसे निकलती है लोग वहां कैसे अपनी सब्जियां बेचते हैं यह जानने के लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देखिए |



दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें  |

No comments:

Post a Comment