New Tech Advice - Technology ki Pury Jankary Hindi me

Technology ki Pury Jankary Hindi me

करीब पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट्स में हैकरों ने लगाया सेंध, फेसबुक ने ‘व्यू एज’ फीचर हटाया

करीब पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट्स में हैकरों ने लगाया सेंध, फेसबुक ने ‘व्यू एज’ फीचर हटाया 

दोस्तों किया आप ने भी फेसबुक पर लॉग इन किया था और वह अचानक लॉग आउट हो गया। अगर आप के साथ ऐसा हुआ है तो आप उन 50 मिलियन (5 करोड़ ) फेसबुक उपयोगकर्ताओं (users) में शामिल है जिनके ऊपर हैकिंग का खतरा है। दर असल फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा की उनके एक फीचर की वजह से दुनियाँ भर के लगभग पांच करोड़ फेसबुक एकाउंट्स पर हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है।फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने खुद फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया है कि इंजीनियरों ने मंगलवार को इस खामी का पता लगाया गुरुवार रात तक इसे ठीक कर लिया गया।



मार्क जुकरबर्ग ने बताय, ‘‘हमें पता नहीं है कि क्या किसी अकाउंट का वास्तव में गलत इस्तेमाल हुआ है। यह गंभीर मुद्दा है। फेसबुक ने एहतियातन अस्थायी तौर पर ‘‘व्यू एज’’ फीचर को हटा लिया है। यह फीचर एक प्राइवेसी टूल (निजता उपकरण) है जो यूजर को देखने की अनुमति देता है कि उसका अपना प्रोफाइल किसी अन्य व्यक्ति को कैसा दिखेगा।’’ 

कैसे हैक हुए अकाउंट

अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जाएंगे, तो आपको ऐक्टिविटी लॉग दिखेगा। इस ऐक्टिविटी लॉग के दांई तरफ तीन डॉट दिखते हैं। अगर आप इसपर क्लिक करते हैं तो दो ऑप्शन आते हैं। पहला है व्यू ऐज और दूसरा है टाइमलाइन सेटिंग। हैकरों ने अकाउंट हैक करने के लिए पहले वाले यानि व्यू ऐज का इस्तेमाल किया है। इस फीचर की मदद से आप देख सकते हैं की दूसरों को आप की प्रोफाइल कैसी दिखती है। इसके अलावा इस फीचर से ये भी पता चलता है की आपके दोस्त या फिर किसी भी दूसरे वियक्ति को आप की कौन-कौन सी जानकारी दिख रही है। 

फेसबुक ने जुलाई 2017 में इस फीचर को ऐड किया था। जैसे ही कोई यूजर व्यू ऐज पर क्लिक करता है। तो फेसबुक एक एक्सेस टोकन जनरेट कर देता है। इस एक्सेस टोकन की मदद से ही हैंकरो ने सेंध लगाने की कोसिस की और पाँच करोड़ अकाउंट्स पर हमला कर दिया। जब इस हमले की जानकारी फेसबुक को हुई, तो उसने तत्काल प्रभाव से इस फीचर को बंद कर दिया।  
फेसबुक के सुरक्षा अधिकारी गॉय रोजेन के मुताबिक व्यू ऐज फीचर के साथ जो ऐक्सेस टोकन होता है, उसमे यूजर का लॉगिन आइडी और पासवर्ड सेव होता है, इसके जरिए कोई भी फेसबुक यूज़र फेसबुक पर लॉग इन रहता है। जब भी यूज़र अपना फेसबुक ऐप खोलता है, वो अपने आप लॉग इन हो जाता है. इसके लिए उसे बार-बार पासवर्ड नहीं डालना होता है। हैकरों ने इसी ऐक्सेट कोड को चुरा लिया और इसके जरिए वो उन पांच करोड़ खातों पर कब्जा कर बैठे। 

क्या हैकरों ने आपके फेसबुक अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया? 

सबसे अहम सवाल यही है। हालांकि मार्क जुकरबर्ग की ओर से कहा गया है कि अभी तक फेसबुक को ये पता नहीं है कि इन अकाउंट्स का गलत इस्तेमाल हुआ है या नहीं। फेसबुक की सिक्योरिटी के चीफ गॉय रोजेन ने कहा है कि फेसबुक को सुरक्षित कर लिया गया है और पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है।  उन्होंने कहा है कि ये पता नहीं चल पाया है कि साइबर हमला किसने किया था और इसका मकसद क्या था। हालांकि मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि फेसबुक पर लगातार हमले हो रहे हैं और कुछ लोग हैं, जो चाहते हैं कि वो अकाउंट्स का डाटा चुरा सकें। 

क्या आपको भी अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए?


जब भी किसी अकाउंट को हैक करने की बात आती है, सबसे पहला काम होता है पासवर्ड को बदलना। लेकिन इस बार पासवर्ड हैक नहीं हुआ है, बल्कि फेसबुक के एक फीचर को हैक किया गया है। इसलिए फेसबुक का कहना है कि यूज़र को अपना पासवर्ड बदलने की ज़रूरत नहीं है। फिर भी अगर कोई यूज़र अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। वहां से उसे सिक्योरिटी एंड लॉग इन ऑप्शन पर जाना होगा। यहां पर एक ऑप्शन आएगा, जिससे आप देख सकते हैं की आपका अकाउंट कहा-कहा लॉगिन है।



इसके निचे change password का ऑप्शन आएगा, आप इसके ऊपर क्लिक करके अपना पासवर्ड चेंज कर सकते है। हालांकि फेसबुक ने कहा है कि और भी चार करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने व्यू ऐज का इस्तेमाल किया है। इसलिए फेसबुक की ओर से उनके अकाउंट को लॉग आउट किया जा रहा है। जब भी वो लॉग इन करेंगे, उनके फेसबुक पर अपने आप एक मैसेज आ जाएगा, जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि उनका अकाउंट लॉग आउट क्यों हुआ था.

No comments:

Post a Comment