New Tech Advice - Technology ki Pury Jankary Hindi me

Technology ki Pury Jankary Hindi me

Realme 2 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर सबकुछ?

Realme 2 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर सबकुछ?


रियलमी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो Realme 2Pro लॉन्च कर दिया है। Realme कंपनी  के इस नए स्मार्टफोन की सबसे बढ़ी खासियत यह है की इसमें 8GB रैम और वाटरड्राप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। रेयलमी 2प्रो में ड्यूल रियर कैमरा, 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले और 128GB इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज जैसी खुबिया भी है। 

कंपनी ने इस मोबाइल फ़ोन को तीन अलग-अलग मॉडल में लॉन्च किया है। बेस वेरिएंट में 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसकी कीमत 13,990  रूपये है। इसके बाद 6GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट है, जिसकी कीमत 15,990  रूपये है।और तीसरे मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसकी भारत में कीमत 17,990 रूपये है।  
Features 

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 660
  • 6.30-inch full HD+ Display (Resolution 1080x2340 pixels)
  • Rear Camera 16-megapixel + 2-megapixel
  • Front Camera 16-megapixel
  • 8GB RAM + 128GB Rom
  • Battery Capacity 3500mAh
  • OS Android 8.1
रियलमी 2प्रो फुल स्पेसिफिकेशन्स 

इस फ़ोन में 6.30 इन्च फुल एचडी+ डिस्प्ले है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेजुलेशन के साथ में आता है। स्क्रीन 19:9 अस्पेक्ट रेशियो पर काम करती है। फ़ोन में वाटर नौच डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन के रियल बैक पैनल में डायमंड कट डिज़ाइन देखने को मिलेगी। 

 रियलमी 2 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआई चिपसेट दिया गया है जो 1.8Ghz ओक्टा-कोर पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। 


फोटोग्राफी के लिए रियलमी 2 प्रो में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला सेकंडरी सेंसर हैं। सेल्फी और विडियो के लिए एआई ब्यूटी 2.0, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस है। 

स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.0 पर चलता है। डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है


रियलमी 2 प्रो को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी 2 प्रो में लाइट और डिस्टेंस सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप और जियोमैग्नेटिक सेंसर दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.7x74.0x8.5 मिलीमीटर और वज़न 174 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी ओटीजी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

ये भी पढ़े :- 
25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस, Vivo V11 भारत में लॉन्च

Best 6 Smartphones Under 21,000 in 2018

Nokia 6.1 plus: भारत में लॉन्च हुआ शानदार फोन, जानिए इसके शानदार फीचर्स और कीमत 

No comments:

Post a Comment