New Tech Advice - Technology ki Pury Jankary Hindi me

Technology ki Pury Jankary Hindi me

Nokia 6.1 plus Full Specifications and Price in India in Hindi

Nokia 6.1 plus: भारत में लॉन्च हुआ शानदार फोन, जानिए इसके शानदार फीचर्स और कीमत 
 नोकिया ब्रांड के नाम से फ़ोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में भारत में एक नया स्मार्टफ़ोन Nokia 6.1 Plus लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है की इसमें Iphone X की तरह ही नोच्ड
डिस्प्ले दिया गया है। कम्पनी ने Nokia 6.1 Plus को 15 ,999 रुपए की कीमत के साथ उतारा है।  


यह फ़ोन गूगल के एंड्रॉइड 1 प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है, जिसका मतलब है की इसे गूगल के स्टॉक एंड्रॉइड का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही इसे एंड्रॉइड p अपडेट भी मिलेगा।  तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Nokia 6.1 का रिव्यू करने वाले हैं । अगर आप भी Nokia के इस नए स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं , तो उससे पहले Nokia 6.1 का रिव्यू जरूर पढ़े।   

Features (फीचर्स)

  • processor:- Qualcomm Snapdragon 636 Octacore
  • 4 GB RAM | 64 GB ROM | MicroSD upto 400 GB
  • 5.8 inch Full HD+ Display 1080p
  • Back Camera: 16MP + 5MP Dual Camera
  • Front Camera: 16MP
  • 3060mAh Battery
  • Dual Sim Device
  •  OS - Androide 8.1 
  • Available in Black, Blue, White Colors
Best Price ₹15,999

Nokia 6.1 Plus: Full Review (समीक्षा) :-

नोकिया 6.1 प्लस एक फ्रेस डिजाइन के साथ आने वाला एक मजबूत फ़ोन है। यह फ़ोन 5.8 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो आज के समय में कॉम्पेक्ट डिस्प्ले की श्रेणी में आता है।  फ़ोन वजन में काफी हल्का है और पकड़ने में काफी आरामदायक है। इन सबके अलावा मजबूती तो यहाँ पर  मिलती ही है। और साथ मे पीछे की तरफ आप को गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी  दी गयी है जिसके साथ चारो तरफ का फ्रेम अल्मुनियम के द्वारा बनाया गया  है। नोकिया ने  यहाँ पर USB टाइप c पोर्ट के अलावा 3.5 mm के ऑडियो जैक को निचे की तरफ जगह दी है, जो निजी तौर पर मुझे काफी पसंद है। 


 फिंगरप्रिन्ट सेंसर पीछे की तरफ वर्टिकल दिशा में मौजूद ड्यूल कैमरा सेटप के  ठीक निचे दिया गया है। डिवाइस में हाइब्रिड सिम ट्रे दी गयी है , इसका साफ़ मतलब है की आप दो सिमकार्ड इस्तेमाल कर सकते है या एक सिमकार्ड और एक SD कार्ड। 

Oppo F7 से उठा पर्दा, 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से है लैस


नोकिआ 6.1 प्लस में 5.8 इंच का IPS LCD डिस्प्ले FHD+ (2280×1120 पिक्सेल ) रेज़लूशन के साथ दिया गया है, जो इसको काफी बेहतर बनाता है।  फ़ोन में ऊपर की तरफ दिया गया नोंच आप डिस्प्ले सेटिंग में जाकर छुपा भी सकते हैं।  

पीछे की तरफ नोकिया के इस फ़ोन में 16MP + 5MP का ड्यूल कैमरा सेटप  दिया गया है, जहा पर 5MP का सेंसर डेप्थ इफेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। सामने की तरफ भी आपको 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 


अगर स्पष्ट शब्दों में कहे तो इस फ़ोन का कैमरा प्रदर्शन Mi A2 या redmi Note 5pro  के मुकाबले थोड़ा  पीछे नजर आता है। लेकिन कीमत को देखते हुए हम इसको नजर अंदाज कर सकते हैं। रियर कैमरा आपको अच्छी लाइट में बेहतर आउटपुट देने में सझम है। लेकिन इंडोर परफॉरमेंस के लिए हम ये नहीं कह सकते हैं। इंडोर कंडीशन में कैमरा प्रदर्शन थोड़ा निराश करता है। 

Xiaomi Mi MIX 2S लॉन्च , दो रियर कैमरे से लैस है यह फोन 


डिवाइस के फ्रंट कैमरा द्वारा संतोषजनक सेल्फी ली जा सकती है तथा वीडियो क़्वालिटी भी अच्छी है। 

Nokia 6.1 Plus में कंपनी स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया है जिसके साथ 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है।  जैसा की हमने Redmi Note 5 pro और Zenfone max pro M1 में देख चुके हैं।  यह चिपसेट मध्यम वर्ग के युजर  के लिए काफी दमदार साबित हुई है। 


चुकी यह एक एंड्राइड 1 स्मार्टफोन है इसलिए इस में एंड्रॉइड ओरियो 8.1 देखने को मिलता है। HMD ग्लोबल ने इसमें कुछ थर्ड़ पार्टी ऍप्लिकेशन्स दी है जिन्हे आप अनइंस्टाल कर सकते हैं। डिवाइस का इंटरफ़ेस काफी अच्छे से ऑप्टोमाइज़ किया गया है, जिसको गूगल द्वारा सर्टिफाइड भी किया गया है। 


Best 6 Smartphones Under 21,000 in 2018


इसमें 3060mah की बैटरी है जो क़्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Nokia 6.1 plus के साथ दिए गए चार्जर द्वारा आप डिवाइस को 2 घंटे में फुल चार्ज  कर सकते हैं। फुल चार्ज होने के बाद आप इसे नॉर्मल इस्तेमाल में दिन भर यूज़ कर  सकते हैं, लेकिन अगर आप का हैवी यूज़ है  तो आप को बीच मे  ही डिवाइस को चार्ज करना पढ़ सकता है। 

हमारा ओपेनियन 


Nokia 6.1 Plus डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, परफॉर्मेंस, सॉफ्टवेयर के मामले में बेहतरीन फोन है, लेकिन बैटरी के मामले में ये थोड़ा पीछे रहता है। हालांकि इस रेंज में नॉच्ड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636, ड्युअल कैमरा जैसे फीचर आज कई कंपनियां ऑफर कर रही हैं, लेकिन अगर स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो ये फोन बेस्ट है। साथ में आप को नोकिया का भरोषा भी मिलता है।  वहीं अगर आपका बजट 15-16 हजार तक का है, तो इस फोन को खरीदा जा सकता है।

1 comment: