Xiaomi Mi MIX 2S लॉन्च , दो रियर कैमरे से लैस है यह फोन | Mi Mix 2s Review in hindi
Xiaomi Mi MIX 2S लॉन्च कर दिया गया है। मंगलवार को चीन में आयोजित एक इवेंट में इस हैंडसेट को लॉन्च किया गया। इस सीरीज़ के पिछले फोन शाओमी मी मैक्स 2 की तरह फ्रंट कैमरा अब भी निचले हिस्से पर है। लेकिन पीछे तरफ वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में सेरामिक बॉडी है और यह ची वायरलेंस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर है।
शाओमी ने Mi MIX 2S के कैमरा ऐप में दिए गए एआई फीचर के बारे में भी जोर-शोर से बताया है। अब यूज़र को डायनमिक बोकेह और सीन रिकग्निशन जैसे फीचर मिलेंगे। स्मार्टफोन गूगल के एआर कोर को सपोर्ट करता है। Mi MIX 2S में अपना वॉयस असिस्टेंट भी है। यह फोन रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर के साथ आता है।
Mi MIX 2S में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है वो भी एचडीआर फीचर व फेस अनलॉक क्षमता के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।
Xiaomi के इस फोन की बैटरी 3400 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। ची वायरलेस चार्जिंग के बारे में कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन 7.5 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और बैटरी 2 घंटे 40 मिनट में फुल-चार्ज हो जाएगी। इसका डाइमेंशन 150.86x74.9x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।
Xiaomi Mi MIX 2S लॉन्च कर दिया गया है। मंगलवार को चीन में आयोजित एक इवेंट में इस हैंडसेट को लॉन्च किया गया। इस सीरीज़ के पिछले फोन शाओमी मी मैक्स 2 की तरह फ्रंट कैमरा अब भी निचले हिस्से पर है। लेकिन पीछे तरफ वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में सेरामिक बॉडी है और यह ची वायरलेंस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर है।
शाओमी ने Mi MIX 2S के कैमरा ऐप में दिए गए एआई फीचर के बारे में भी जोर-शोर से बताया है। अब यूज़र को डायनमिक बोकेह और सीन रिकग्निशन जैसे फीचर मिलेंगे। स्मार्टफोन गूगल के एआर कोर को सपोर्ट करता है। Mi MIX 2S में अपना वॉयस असिस्टेंट भी है। यह फोन रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर के साथ आता है।
Xiaomi Mi MIX 2S स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) शाओमी मी मिक्स 2एस स्मार्टफोन मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच। हैंडसेट के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। स्मार्टफोन आईफोन X की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्लैश दोनों सेंसर के बीच में मौज़ूद है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सोनी आईएमएक्स363 सेंसर, एफ/1.8 अपर्चर, वाइड-एंगल लेंस और फोर-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। वहीं, दूसरा सेंसर एफ/2.4 अपर्चर और ऑप्टिकल ज़ूम वाले टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। एआई पर आधारित सीन रिकग्निशन के बारे में 206 सीन को पहचानने का दावा है। अन्य एआई फीचर में डायनमिक बोकेह, स्मार्ट आर्टिफेक्ट, बिजनस कार्ड रिकग्निशन और फेस रिकग्निशन शामिल हैं। कंपनी ने रियर कैमरे में डुअल कोर फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस होने की बात कही है।Mi MIX 2S में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है वो भी एचडीआर फीचर व फेस अनलॉक क्षमता के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।
Xiaomi के इस फोन की बैटरी 3400 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। ची वायरलेस चार्जिंग के बारे में कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन 7.5 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और बैटरी 2 घंटे 40 मिनट में फुल-चार्ज हो जाएगी। इसका डाइमेंशन 150.86x74.9x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।
Good phone
ReplyDelete