घर बैठे इस तरह अपने मतदाता पहचान पत्र में करेक्शन करे:-
दोस्तों भारत में 2019 में आम चुनाव होने वाले हैं। भारत में किसी भी election में vote करने के लिए votar id card (मतदाता पहचान पत्र ) की जरुरत पढ़ती है। अगर आप के पास votar id card (मतदाता पहचान पत्र ) नहीं है तो आप votar id card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। साथ ही अगर आप चाहे तो votar id card (मतदाता पहचान पत्र ) की डिटेल्स में correction ( सुधार ) भी कर सकते हैं। वहीँ, ऑनलाइन अप्लाई किये गए आईडी कार्ड के स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे ऑनलाइन votar id card (मतदाता पहचान पत्र ) की डिटेल्स में correction (सुधार ) कैसे करते हैं इस की जानकारी देने जा रहे हैं। voter id card: How to correction in your voter id card, in Hindi : घर बैठे इस तरह अपने मतदाता पहचान पत्र में करेक्शन करे
Voter id card ( पहचान पत्र ) में ऑनलाइन corection (सुधार) कैसे करे?
दोस्तों अगर आप के voter id card ( पहचान पत्र ) में आपका पता , आयु, फोटो या कोई भी चीज गलत है और आप उसे सुधारना चाहते हैं तो id card में correction करने के दो तरीके है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। अगर आप ऑफलाइन तरीके votar id card में correctin (सुधार ) करना चाहते है तो आप अपने निर्वाचन झेत्र के चुनाव अधिकारी को अपने पते के प्रमाण या जो भी आप सुधारना चाहते है उस के प्रमाण के साथ एप्लीकेशन फॉर्म दे दें। फिर वेरिफिकेशन के बाद आप के सभी डिटेल्स के साथ आपके votar id card में correctin ( सुधार ) कर दिया जायेगा और आप के पते पर नया votar id card आ जायेगा।
अगर आप ऑनलाइन अपने votar id card ( पहचान पत्र ) में correction ( सुधार ) करना चाहते है तो आप निचे दिए गए steps को फॉलो करके कर सकते हैं --
step 1- सबसे पहले आप निर्वाचन आयोग की official वेबसाइट
https://www.nvsp.in/index.html पर जायें।
step 2 - होम पेज पर मौजूद 'Correction of entries in electoral roll/ मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार' पर क्लिक करें।
step 3 - अब आप के सामने " प्रारूप 8 " शीर्षक से एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा , अगर आप को भाषा बदलनी है तो आप राइट साइड में "भाषा का चयन करे " के ऊपर क्लिक करके बदल सकते हैं।
step 4 - इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे। जिन जानकारियों के साथ '*' बना हो उन्हें भरना जरूरी है।
step 5 - पाँचवे नंबर पर एक बॉक्स होगा, जिसमे आप जो सुधार करना चाहते है उसके सामने वाले कॉलम पर आपको टिक करना होगा।
step 6 - अपने डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अपना email-id और मोबाइल नंबर डाले।
step 7 - फॉर्म भरने की जगह और कैप्चा कोड डालकर फॉर्म को सबमिट करदे।
step 8 - फॉर्म को सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एक रेफरेन्स नंबर दिखेगा। उसे नोट कर लें। इस रेफरेंस नंबर से आप अपने नए voter id card का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपकी एप्लीकेशन को प्रोसेस होने और नया id card जारी होने में तक़रीबन 30 दिनों का समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें:-
Voter Id card Banane Ke Liye Online Apply Kaise Kare
दोस्तों भारत में 2019 में आम चुनाव होने वाले हैं। भारत में किसी भी election में vote करने के लिए votar id card (मतदाता पहचान पत्र ) की जरुरत पढ़ती है। अगर आप के पास votar id card (मतदाता पहचान पत्र ) नहीं है तो आप votar id card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। साथ ही अगर आप चाहे तो votar id card (मतदाता पहचान पत्र ) की डिटेल्स में correction ( सुधार ) भी कर सकते हैं। वहीँ, ऑनलाइन अप्लाई किये गए आईडी कार्ड के स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे ऑनलाइन votar id card (मतदाता पहचान पत्र ) की डिटेल्स में correction (सुधार ) कैसे करते हैं इस की जानकारी देने जा रहे हैं। voter id card: How to correction in your voter id card, in Hindi : घर बैठे इस तरह अपने मतदाता पहचान पत्र में करेक्शन करे
voter id card: How to correction in your voter id card, in Hindi |
दोस्तों अगर आप के voter id card ( पहचान पत्र ) में आपका पता , आयु, फोटो या कोई भी चीज गलत है और आप उसे सुधारना चाहते हैं तो id card में correction करने के दो तरीके है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। अगर आप ऑफलाइन तरीके votar id card में correctin (सुधार ) करना चाहते है तो आप अपने निर्वाचन झेत्र के चुनाव अधिकारी को अपने पते के प्रमाण या जो भी आप सुधारना चाहते है उस के प्रमाण के साथ एप्लीकेशन फॉर्म दे दें। फिर वेरिफिकेशन के बाद आप के सभी डिटेल्स के साथ आपके votar id card में correctin ( सुधार ) कर दिया जायेगा और आप के पते पर नया votar id card आ जायेगा।
अगर आप ऑनलाइन अपने votar id card ( पहचान पत्र ) में correction ( सुधार ) करना चाहते है तो आप निचे दिए गए steps को फॉलो करके कर सकते हैं --
step 1- सबसे पहले आप निर्वाचन आयोग की official वेबसाइट
https://www.nvsp.in/index.html पर जायें।
step 2 - होम पेज पर मौजूद '
voter id card: How to correction in your voter id card, in Hindi |
step 3 - अब आप के सामने " प्रारूप 8 " शीर्षक से एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा , अगर आप को भाषा बदलनी है तो आप राइट साइड में "भाषा का चयन करे " के ऊपर क्लिक करके बदल सकते हैं।
voter id card: How to correction in your voter id card, in Hindi |
step 4 - इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे। जिन जानकारियों के साथ '*' बना हो उन्हें भरना जरूरी है।
step 5 - पाँचवे नंबर पर एक बॉक्स होगा, जिसमे आप जो सुधार करना चाहते है उसके सामने वाले कॉलम पर आपको टिक करना होगा।
हिंदी प्रारूप |
english format |
step 7 - फॉर्म भरने की जगह और कैप्चा कोड डालकर फॉर्म को सबमिट करदे।
step 8 - फॉर्म को सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एक रेफरेन्स नंबर दिखेगा। उसे नोट कर लें। इस रेफरेंस नंबर से आप अपने नए voter id card का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपकी एप्लीकेशन को प्रोसेस होने और नया id card जारी होने में तक़रीबन 30 दिनों का समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें:-
Voter Id card Banane Ke Liye Online Apply Kaise Kare